क्रिस्टल की तरह चमकती हैं लहरें और रेत, देश के ये बीच रात में दिखते हैं जादुई

ट्रिप प्लान करने की बात आए तो ज्यादातर लोग या तो पहाड़ों का रुख करते हैं या फिर बीच लोकेशन को चुनते हैं, क्योंकि ये दोनों ही जगहें प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांच से भरी होती हैं. फिलहाल इस स्टोरी में बात करेंगे देश में मौजूद Bioluminescent Beaches की. ये ऐसे बीच होते हैं जहां आपके दिन के टाइम तो ताजगी से भर देने वाला एक्सपीरियंस होता ही है, वहीं रात को तो नजारा बिल्कुल मैजिकल होता है. शांति के बीच समंदर में उठती लहरों की आवाज और लहरों का रंग इतना चमकीला होता है जैसे किसी ने करोड़ों क्रिस्टल बिखरा दिए हो. यहां तक कि बीच की रेत भी लाइट की तरह जगमगाती नजर आती है.

इस दौरान दोस्तों, परिवार या लव पार्टनर के साथ समंदर के किनारे समय बिताना, रेत में खेलना या बस लहरों को निहारना, आपके लिए लाइफटाइम यादगार एक्सपीरियंस रहेगा. हालांकि हर मौसम में आपको Bioluminescent का नजारा देखने को नहीं मिलता है. इसके लिए सितंबर से नवंबर का समय बेस्ट माना जाता है. तो चलिए जान लेते हैं ऐसे 4 बीच लोकेशन के बारे में.

Bioluminescent क्या होता है?

Bioluminescent के नजारे की बात करें तो इसके पीछे की वजह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जीवों द्वारा रासायनिक प्रतिक्रिया के द्वारा खुद प्रकाश उत्पन्न किया जाता है. बायोल्यूमिनिसेंस को कोल्ड नाइट या फिर ठंडा प्रकाश भी कहा जाता है. समुद्र के कई जीव ऐसे हैं जो प्रकाश पैदा करते हैं, इसलिए कुछ ऐसे मौसम होते हैं जब बायोल्यूमिनिसेंस का नजारा समंदर और बीच पर देखने को मिलता है.

कर्नाटक मट्टू बीच

बायोल्यूमिनिसेंस का एक्सपीरियंस लेना है तो आप कर्नाटक के मट्टूबीच पर जा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि इसके लिए डार्क नाइट या फिर बिल्कुल सुबह (जब अंधेरा होता है) का टाइम सही रहता है. कोशिश करें कि मूनलाइट वाली नाइट न हो.

Leave a Reply