यूपी वाले अपने प्रदेश की ये 5 जगहें जरूर करें विजिट, विदेशियों के बीच भी हैं पॉपुलर

बात जब घूमने की आती है तो लोग दूर-दूर की जगहों की ट्रिप प्लान करते हैं, लेकिन कई बार हमारे शहर या राज्य में भी कई ऐसी जगहें होती हैं, जहां विजिट करना यादगार एक्सपीरियंस रहता है. इसी तरह से यूपी भारत का एक ऐसा राज्य है जो इतिहास से लेकर संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से समृद्ध है. वहीं यह ट्रैवल के लिहाज से भी बेहतरीन है. तीर्थ स्थान हो या फिर हिस्टोरिकल प्लेस यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है. इसके अलावा अगर आपको रोमांच भरी ट्रिप प्लान करनी हो तो भी यूपी कमाल की जगह है. उत्तर प्रदेश के वासी हैं तो आपको ये जगहें जरूरी घूमना चाहिए.

उत्तर प्रदेश में नदियों के संगम से लेकर रिच हिस्ट्री तक बहुत कुछ है, जहां घूमने से आध्यात्मिक शांति महसूस होगी तो आपके एक्सपीरियंस में नॉलेज भी जुड़ेगी. यूपी में ऐसी जगहें हैं जहां पर घूमने की इच्छा तो विदेशी लोग भी रखते हैं तो फिर जो यहां के निवासी हैं उन्हें तो जरूर इन जगहों की ट्रिप प्लान करनी चाहिए. चलिए जान लेते हैं.

आध्यात्मिक नगरी वाराणसी

वाराणसी या बनारस उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिक सुकून से भर देती है. यहां के गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संध्या कालीन गंगा आरती का एक्सपीरियंस लाइफ में एक बार जरूर करना चाहिए. इसके अलावा बनारस की संकरी गलियों में घूमना यहां के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाना भी आपके लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहेगा.

Leave a Reply